बैंकों के बाहर लोगों को हो रही परेशानी-अरोड़ा.

पंचकूला 10 नवंबर। इंडियन नेशनल लोकदल के शहरी प्रधान एवं प्रवक्ता एस.पी. अरोड़ा ने 500 और 1000 का नोट बंद करने के बाद बैंकों में फैली अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नोटों को बंद करने का फैसला भले ही कर दिया गया है, लेकिन पहले बैंकों में लोगों के व्यवस्था दुरूस्त कर देनी चाहिए थी। एसपी अरोड़ा ने कहा कि बैंकों में जब ग्राहक नोट बदलवाने जा रहे हैं, तब बैंक कर्मचारी पांच मिनट तक चार हजार रूपए गिनने में ही खराब कर देते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों में 4-4 हजार के नोटों का पैकेट बनाकर रखा जाना चाहिए, ताकि ग्राहक द्वारा पैसे देते ही उसे 4 हजार रूपए थमा दिए जाएं। अरोड़ा ने कहा कि बैंकों में महिलाओं एवं बुजुर्ग नागरिकों के लिए अलग लाइनें लगाई जाएं। लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अपील की कि बैंकों में काऊंटर एवं कर्मचारी आऊटसोर्स करके जल्द से जल्द नई करंसी लोगों को मुहैया करवाई जाए।