65 लोगों को अस्थाई पटाखों के लाईसेंस प्रदान किये जाएंगे- जगदीप ढांडा.
पंचकूला, 25 अक्तूबर- जिन शहरवासियों ने पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित ग्राउंड में पटाखों के अस्थाई लाईसेंस के लिए आवेदन किया था वह कल 26 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे सैक्टर एक स्थित लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हाल में ड्रा निकाला जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमण्डल अधिकारी (ना०) पंचकूला श्री जगदीप ढांडा ने बताया कि पंचकूला शहर के लिए पटाखों के अस्थाई लाईसेंस के लिए कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए हैं। क्योंकि पटाखों की स्टाल के लिए 65 स्थान निर्धारित किए गए हैं, इसलिए इस संबंध में कल ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रा के माध्यम से 103 आवेदनों में से 65 लोगों को अस्थाई पटाखों के लाईसेंस प्रदान किये जाएंगे तथा साथ ही ड्रा द्वारा अस्थाई स्टालों की भी अलाटमैंट की जाएगी।