पाक को मुहँतोड़ जवाब देने का मोदी को पत्र लिखने वाले सोहाना इंडिया के निदेशक इरफ़ान खान को बिट्टा ने किया सम्मानित
पंचकूला- सेक्टर-4 निवासी एवं सोहना इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विजयेन्द्र कुमार को पंचकूला में बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहिम चलाने व मोदी के मेक इन इंडिया,डिजिटल इंडिया,स्किल इंडिया के सपने को मजबूत करने की मुहिम चलाने पर आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा ने सम्मानित किया और बिट्टा ने विजयेन्द्र को बधाई दी जो उन्होंने पंचकूला के बरवाला में देश में गरीब लोगों को सस्ता एलईडी उपलब्ध करवाने के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट लांच किया है और वही एमएस बिट्टा ने कहा की आज मोदी देश को विश्वगुरु बनाना चाहते है और मोदी की मेक इन इंडिया की सोच को पंचकूला निवासी विजयेन्द्र कुमार ने पंचकूला से देश में मजबूत करने का संकल्प लिया l वही पंचकूला में स्थित महेशपुर के निवासी एवं मुस्लिम समाज के नेता एवं सोहाना इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक इरफ़ान खान को भी एमएस बिट्टा ने सम्मानित किया उन्हें यह सम्मान अम्बाला में वीरेश शांडिल्य द्वारा आयोजित कायर्क्रम में दिया गया जहाँ बिट्टा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे और कई समाजसेवियों व शहीद परिवारों को सम्मानित किया l बिट्टा ने इरफ़ान को दोशाला दी व कहा उन्हें खान को सम्मान देते हुए गर्व हो रहा है की जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ मुहँतोड़ जवाब देने की सलाह दी और देवबंध व जामा मस्जिद के इमाम को इरफ़ान खान ने पत्र भेजकर कहा की देश के मुसलमानों को मोदी की मुहिम से जुड़कर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत कर पाकिस्तान के खिलाफ माहौल तैयार करना चाहिए l उन्होंने कहा की हम भारत में रह रहे है हमारे बच्चे भारत में शिक्षा ग्रहण कर रहे है l और देश के मुसलमानों को भारत के प्रति उन्होंने समर्पित होने का आह्वान किया l बिट्टा ने कहा अगर भगत सिंह,उधम सिंह,करतार सराभा ने देश की आज़ादी के लिए फांसी ली तो अशफाक उल्लाँ खान ने भी देश की आज़ादी के लिए फांसी के फंदों को चूमा l बिट्टा ने कहा इरफान खान का यह सन्देश हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करेगा l