निरंकारी सत्गुरू माता के आगमन पर तैयारियां जोरों पर .
निरंकारी सत्गुरू माता के आगमन पर तैयारियां जोरों पर
चण्डीगढ, 7 अक्तूबर: निरंकारी सत्गुरू माता सविन्द्र हरदेव जी महाराज, चंडीगढ़ में पहली बार विशाल सन्त समागम में अपने प्रवचनों द्वारा श्रद्वालु-भक्तों को आर्शीवाद प्रदान करेंगे। यह समागम मनीमाजरा के मौलीजागरां में स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन के खुले मैदान में 9 अक्तूबर दिन रविवार को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं ।
समागम स्थल पर दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए समागम स्थल की सफाई की जा रही है। जिसके लिए साधसंगत व निरंकारी सेवादल दिन रात अपनी अपनी सेवाएं दे रहे है। जिससे कि निरंकारी मिशन द्वारा दिए जा रहे एकत्व, प्यार व विश्वबन्धुत्व के संदेश को घर घर तक पहुंचाया जा सके। शनिवार तक समागम पंडाल तैयार हो जाएगा।
चंडीगढ़ के जोनल इंचार्ज डॉ बी0एस0चीमा ने बताया कि सन्त समागम में हजारों की संया में ट्राई सिटी के अतिरिक्त पंजाब-हरियाणा-हिमाचल से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है ।
चंडीगढ़ के संयोजक श्री मोहिन्द्र सिंह जी ने कहा कि सतगुरू माता जी के आगमन पर हजारों श्रद्वालुओं के पहुंचने के कारण शहर में ट्रैफिक आदि की बाधा न हो, इसके लिए निरंकारी सेवादल के जवान रेलवे स्टेषन व अन्य प्रमुख स्थानों पर शहर निवासियों व श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे ।
मनीमाजरा ब्रांच के मुखी द्रविन्दर कुमार भजनी ने बताया कि सतगुरू माता जी की दिल्ली के बाहर पहली कल्याण यात्रा है।