सम्पन्न होगा शहीद भगत सिंह की जयंती समारोह 28 सितंबर को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में.

पंचकूला 27 सितंबर । शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का 109वां जयंती समारोह 28 सितंबर को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंचकूला के विधयक एवं राज्य मंत्री ज्ञान चन्द गुप्ता सायं 6$00 बजे दीप-प्रज्ज्वलन के साथ करेंगे । हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के पूर्व अयक्ष सतीश गुप्ता कार्यक्रम की अयक्षता करेंगे । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अयक्ष वी$के$ सूद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राष्ट्र के शीर्ष शहीदों व क्रांतिकारियों के परिजनों की उपस्थिति होगी । एक आेर जहाँ दिल्ली से 1857 की क्रांति के सूत्राधर शहीद मंगल पाण्डेय के प्रपौत्रा 70-वर्षीय रघुनाथ पाण्डेय आ रहे हैं, वहीं दूसरी आेर उत्तरप्रदेश के हापुड से महाराणा प्रताप की 17वीं पीढ़ी व 1857 की क्रांति के शहीद दुर्गा सिंह गहलौत की 7वीं पीढ़ी के विजय सिंह सिसोदिया आयोजन में शामिल होंगे । इसी तरह गुरुग्राम से आजाद हिन्द फौज के 3/9 गुरिल्ला रेजीमेंट के कमांडर कैप्टन फूल सिंह के पुत्रा 68-वर्षीय देशपाल सिंह राघव ससम्मान शामिल हो रहे हैं । कार्यक्रम की चिरपरिचित नाम शहीद ऊध्म सिंह के 102-वर्षीय भांजे स खुशीनंद सिंह जी ने भी आयोजन में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान की है ।
मंच प्रधन जगदीश भगत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंचकूला के नौ प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं तीन अन्य संस्थानों के छात्रा-छात्रााएं गायन, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुति द्वारा अपनी प्रतिभा एवं कला-कौशल का प्रदर्शन करेंगे ।
ट्राईसिटी में गायकी के क्षेत्रा अपनी धक जमाने वाले सुप्रसि( गायक अशोक दत्त देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम में समां बाँध्ेंगे । कार्यक्रम में वयोवृ( शिक्षाविद् स0 प्रीतम सिंह सराय, सुप्रसि( इतिहासविद् प्रो एम$एम$ जुनेजा, पंचकूला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अयक्ष कैप्टन संजय आनंद ;सेवा मेडलद्घ, सुविख्यात साहित्यकार-पत्राकार डॉ राध्ेश्याम शर्मा, समाजसेवी हरिन्दर मलिक, शिक्षाविद् सुनीता नैन, समाजसेवी हरिन्दर बु(िराजा, राजकुमार गुप्ता, मनमोहन कम्बोज आदि उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्राों में विशिष्ट उपलब्ध्यिों के लिए हिंदी के स्वतंत्रता सेनानी मथुरा दास ‘हितैषी’, समाजसेवी व मानवाधिकार नेता सुशील गुप्ता, गौसेवक आर$ के$ शर्मा, हरियाणा सिविल सेवा परीक्षाा में चयनित संयम गर्ग एवं सुश्री रोजी, वरीय दंत शल्य-चिकित्सक डॉ विमल कालिया, समाजसेवी स. बॉबी सिंह तथा स्वतंत्रा लेखक रोशन वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप राठौर करेंगे।