एन0एस0एस0 के विद्यार्थियों के सहयोग से बरगद, पीपल, बेल, आंवला और जामुन के पेड़ लगवाए।
प्ंाचकूला, 12 सितंबर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-6 के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ; एन0एस0एस0द्ध के द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना ; एन0एस0एस0द्ध के प्रभारी डाॅ अरविंद द्विवेदी ने एन0एस0एस0 के विद्यार्थियों के सहयोग से बरगद, पीपल, बेल, आंवला और जामुन के पेड़ लगवाए। विद्यालय के प्राचार्य डाॅ संदीप वर्मा और अन्य सभी अध्यापकों ने भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्राचार्य डाॅ संदीप वर्मा ने विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई की वे इन पौद्यों की जी जान से देखभाल करें ताकि आने वाले समय में ये पौधे पर्यावरण को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा िक आबादी वाले क्षेत्रों का विस्तार होने से हरियाली का क्षेत्र संकुचित हो रहा है। इससे प्रकृति का संतुलन गड़बड़ाने लगा है। यदि हम एक-एक पौधा रोपित करें तो न केवल प्रकृति का संतुलन कायम रहेगा बल्कि तमाम बीमारियों से भी हमें छुटकारा मिल जाएगा।
स्कूल के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि वृक्षारोपण से ही धरती हरी भरी होगी। उन्होंने एक -एक पौधा रोपने का सभी को संकल्प दिलाया।