आम आदमी पार्टी की पंचकूला ईकाई खूंटा गाड़ कार्यक्रम के तहत बुधवार यानि 14 सितंबर को पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के घर के सामने अपना खूंटा गाड़ेगी।
पंचकूला,12 सितंबर। आम आदमी पार्टी की पंचकूला ईकाई खूंटा गाड़ कार्यक्रम के तहत बुधवार यानि 14 सितंबर को पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के घर के सामने अपना खूंटा गाड़ेगी। इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता एक गाये को श्री गुप्ता के आवास पर बांध कर आएगी ताकि वह इसकी देखभाल की जिम्मेवारी लें।
यह जानकारी आज यहां पार्टी के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से शुरु किये गए अभियान के तहत भाजपा सरकार के मंत्रियों एवं नेताओं के घरों के बाहर खूंटा गाडक़र गायों को बांधा जा रहा है। इसी लिए एक गाय पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के लिए भी तय की गई है कि वह भी इसकी जिम्मेवारी लें। पार्टी कार्याकर्ता शालीमार चौंक से पैदल चलकार श्री गुप्ता के घर के आगे जाकर प्रदर्शन करते हुए खंूटा गाडक़र यह गाय उनके घर पर बांधकर आएंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा को देश व दुनिया में उसके दूध के उत्पादन के लिए जाना जाता है। ये प्रसिद्धी हमें हमारी गौमाता के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है, पर ये खट्टर सरकार हरियाणा में गौवंश की स्थिति सुधारने के बजाय उसका उपयोग नफरत की राजनीति फैलाने में कर रही है। सत्तारूढ़ पार्टी गौ रक्षा और गौ सेवा के नाम पर ढिढ़ोरा तो बहुत पीटती है पर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है । गौ सेवा और गौ रक्षा का दंभ भरने वाली सरकार मात्र दिखावा कर रही है क्योंकि हरियाणा में लगभग सवा लाख गाएँ सडक़ों पर आवारा घूम रहीं है और पॉलीथीन खाने के लिए मज़बूर है ।
योगेशवर शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार गौ सेवा और गौ रक्षा के नाम पर मात्र 20 पैसे प्रति गाय खर्च कर रही है जबकि दिल्ली में ये खर्चा 40 रू0 प्रति गाय है जिसमें से आधा 20 रू0 दिल्ली सरकार देती है और इधर हरियाणा सरकार गौवंश की सबसे बड़ी हितैषी होने का स्वांग करती है और खर्च कर रही है मात्र 20 पैसे । उन्होंने कहा कि गौधन की इस से अधिक उपेक्षा और अनदेखी और क्या हो सकती है ?