स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी उत्कृष्ट खिलाडियों का करेगी सम्मानित.

पंचकुला 28-अगस्त-2016
स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पंचकुला के चेयरमैन और पंचकुला के विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता की अध्यक्षता में आज सोसाइटी की सालाना बैठक (एजीएम) सम्पन्न हुई। बैठक में नई कार्यकारिणी पर और आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यक्रमों पर मंथन किया गया। विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने बताया की सोसाइटी जिले के सभी होनहार खिलाडियों को सम्मानित करेगी। जिले से अगर कोई भी खिलाडी स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक प्राप्त करता है, तो स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी उसका सम्मान करेगी। उन्होंने कहा की अगर कोई खिलाडी राष्ट्रीय लेवल या स्टेट लेवल पर पदक जीतता है तो सोसाइटी उसे नकद पुरस्कार भी देगी। विधायक गुप्ता ने बताया की सोसाइटी ने 2015-16 के उत्कृष्ट खिलाडियों की सूचि मंगवाई है और इनमें से लगभग 90-95 खिलाडियों को सम्मानित भी किया जायेगा। एक महत्वपूर्ण निर्णय में गुप्ता ने बताया की हरियाणा की बेटी और रियो ओलिंपिक की पदक विजेता साक्षी मलिक को सोसाइटी एक लाख रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। हरियाणा पुलिस की उप पुलिस अधीक्षक ममता सौदा को भी एवेरेस्ट पार करने पर सम्मानित किया जायेगा। गुप्ता ने बताया की आने वाली 22-23 अक्टूबर को जिला कबड्डी प्रतियोगिता भी सोसाइटी करवाएगी। नवंबर में स्वच्छ भारत अभियान पर भी एक दौड़ का आयोजन किया जायेगा। गुप्ता ने बताया की हाल ही में सेवानिवृत हुए पंचकुला के डीएसओ डी एस राणा को सोसाइटी में सलाहकार नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स प्रमोशन पालिसी के अध्यक्ष डी पी सोनी, पैट्रन विनोद मित्तल, उपाध्यक्ष बी बी सिंगल, वित्तीय सलाहकार प्रमोद बिन्दल, विरेंदर मेहता एवं मीडिया सलाहकार विकास पाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।