यवनिका पार्क में शहीद उधम सिंह का 76वां शहीदी कार्यक्रम का आयोजन.
पंचकूला : शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा यवनिका पार्क में शहीद उधम सिंह का 76वां शहीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ 97 वर्षीय सरदार करतार सिंह ने शहीद उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ किया। मंच के सभी पदाधिकारियों एवं पंचकूला वासियों ने हाथों में तिरंगा झंडा उठाकर शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
> मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह ने बताया कि 13 मार्च 1940 को लंदन के कैक्सटन हॉल में सरदार उधम सिंह द्वारा जलियांवाला बाग में नरसंहार के जिम्मेदार पंजाब के तत्कालीन ले. गर्वनर माइकल ओ डायर की हत्या कर क्रांतिकारी संकल्प की पूर्ति की थी। जगदीश भगत सिंह ने बताया कि मंच का उद्ेदश्य आज की युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना पैदा करना है। हर युवा का कत्र्तव्य है कि वह सभी क्रांतिकारियों को समय-समय पर याद करें। इस मौके पर मंच के उपप्रधान रिषी गुप्ता, सचिव अजेंद्र हुड्डा, मुख्य सलाहकार वीरेंद्र राठी, अक्षय मदान, कानूनी सलाहकार मनोज गौड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रो. एमएम जुनेजा ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।