दोषी को गिरफतार करके चोरीशुदा गाडी फॉरचूनर नं0-HR-03T-0057 को बरामद किया-अनिल कुमार धवन.
PANCHKULA/7/2016, श्री अनिल कुमार धवन, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त, पंचकूला ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि सी0आई0ए0 स्टाफ, पचंकूला के इन्चार्ज नि0 नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम एक शातिर चोर रोबिन वासी म0नं0-105, गली नं0-3, फ्रैंडस कालौनी, जवाहर नगर थाना सिविल लाईन हिसार को अभियोग सं0-235 दिनांक 18.07.2016 धारा 380 भा0द0स0 थाना सैक्टर-5 पंचकूला में राहदारी रिमाण्ड पर दिल्ली से लेकर आई, जिससे पुछताछ की गई तो उसने जिला पंचकूला से 2 फॉरचूनर गाडी चोरी करने की वारदात मानी है । दोषी उपरोक्त को गिरफतार करके चोरीशुदा गाडी फॉरचूनर नं0-HR-03T-0057 को बरामद किया जा चुका है । दोषी ने पुछताछ के दौरान यह भी माना है कि उसके खिलाफ हरियाणा राज्य व दिल्ली में अलग-2 थानों में चोरी के काफी अभियोग अंकित है ( जिनकी सूची साथ संलग्न है ) । दोषी ने यह भी माना है कि वह अलग-2 शहरों से बडी-2 गाडियां सुबह 5 से 6 बजे के बीच चोरी करता था और ऐसा काम वह आरामदायक जीवन व्यतीत करने के लिये करता है । दोषी रोबिन को माननीय अदालत में पेश करके 6 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिससे रिमाण्ड के दौरान अभियोग सं0-113 दिनांक 18.06.2016 धारा 379, 380 भा0द0स0 थाना सैक्टर-14, पंचकूला में चोरीशुदा गाडी फॉरचूनर को बरामद करने व अन्य वारदातों बारे भी खुलासा होने की सम्भावना है ।