एटीएफ़आई ने जलाया नवाज शरीफ,हाफिज व सलाउद्दीन का पुतला

पंचकूला-एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के आह्वान पर आज फ्रंट के पूर्व राष्टीय प्रवक्ता राममेहर शर्मा के नेतृत्व में आज पंचकूला माजरी चौंक पर फ्रंट के सैंकड़ों सदस्यों ने आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताने वाले व कश्मीर में लोगों को जंग के लिए एकजुटता का संदेश देने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका और साथ ही बुरहान वानी की पाकिस्तान में शोक सभा करने वाले व उसका शहीदी दिवस मनाने के एलान करने वाले लश्कर-ए-तैय्बा के प्रमुख हाफिज सईद व हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सईद सलाउद्दीन का भी पुतला फूंका l राममैहर शर्मा ने कहा पाकिस्तान में आतंकी बुरहान वानी की याद में 19 जुलाई को ब्लैक डे मनाने वाले पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने को लेकर फ्रंट ने कोर्ट में भी याचिका दायर की है l उन्होंने कहा अब पाक की इन हरकतों के बाद पाक से ताम संबंध खत्म करने लेने चाहिए क्योंकि पाकिस्तान आस्तीन का सांप है जिसने हमेशा भारत की पीठ में छुरा घोंपा है l फ्रंट के सदस्यों ने कहा पाकिस्तान ने यह साबित कर दिया है की वह आतंकी राष्ट्र है और वह कभी भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा नहीं बन सकता l एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों ने भारत माता की जय,पाकिस्तान मुर्दाबाद की तख्तियां उठा रखी थी और शहीदों के चित्र व भारतीय ध्वज फहरा रहे थे l उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद और हिज्बुल मुजाहीदीन के प्रमुख सलाउद्दीन की बोली बोल रहे हैं और भारत में आतंकी गतिविधियों को हवा देकर भारत का माहौल खराब कर रहे हैं । शर्मा ने कहा नवाज शरीफ़ हाफिज और सलाउद्दीन को हवा देकर भारत की एकता अखंडता को खंडित कर रहा है । राममैहर शर्मा ने कहा यदि भारत के पीएम मोदी आदेश दें तो वो एटीएफआई उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेत्र्तव में कश्मीर में जाकर अलगावादियों ,पाक झंडे लहराने वालो आईएसआई और आतंकीयो के खिलाफ माहौल तैयार करने और कश्मीर में पाक गतिविधियों को आमने सामने चुनोती देने को तैयार है । राममैहर ने बताया की उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य एक बार फिर कहा कि उनका फ्रंट हाफिज सईद ,सलाउद्दीन और लख्वी व मौलाना मसूद अजहर को मारने वाले को 51 लाख देगा । राममैहर ने कहा पाकिस्तान बोली की नहीं गोली की भाषा जानता है अब नरेंद्र मोदी जी को आर-पार के आदेश देने होंगे l राममैहर ने कहा फ्रंट भी आज 19 जुलाई का दिन सेल्यूट टू आर्मी डे के रूप में मनायेगा l इस अवसर पर कुलदीप शर्मा,राजा भुल्लर,विकास मल्होत्रा,इश्वर शर्मा,अजय,मोनू,इरफ़ान,महबूब खान,सोनू,गुरमीत,संजीव शर्मा,प्रवीन,प्रदीप,अमित शर्मा,पटेल,अरविन्द व फ्रंट के कई सदस्य मौजूद थे l