विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल, चंडीगढ़ निकालेंगे आर्मी के समर्थन में मोर्चा.

CHANDIGARH-18-july,आज विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल चंडीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमे 19-जुलाई को पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में मारे गए आतंकवादी के समर्थन में मनाए जा रहे काला दिवस, कश्मीर में आतंकवादियों के समर्थको द्वारा की जा रही गतिविधियों तथा अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले तथा यात्रा की सुरक्षित रूप से सुचारु रखने में विफल रही राज्य सरकार की निंदा की गयी।
विश्व हिन्दू परिषद ने 19-जुलाई को पाकिस्तान काला दिवस, अमरनाथ यात्रा व आर्मी पर हो रहे हमले के विरोध में आर्मी सल्युट डे मनाने का फैसला किया है जिसमे अन्य संगठनो ने भी समर्थन कि पुष्टि की है। मोर्चा सुबह 11 बजे सैक्टर 19 के राम कृष्ण मंदिर से शुरू हो कर सैक्टर-20 के लक्ष्मी नारायण मंदिर तक जाएगा।
विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल ने सभी नागरिकों से इस मोर्चे में शामिल होने का आह्वान किया