बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला
पंचकूला-12 जुलाई- अंबाला-पंचकूला के पुलिस आयुक्त डा. आरसी मिश्रा 15 जुलाई को प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्यातिथि होंगे।
उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा को ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत जिला में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के प्रति सामाजिक जागरुकता करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आह्वान किया था। इसे स्वीकार करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग ने मिलकर एक अभियान चलाया, जिसमें जन जागरुक सहित भ्रूण लिंग जांच करने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज करवाएं गए। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती, पुलिस व कानून विभाग के अधिकारीगण के साथ-साथ ग्रास रूट लेवल के एक हजार आंगनवॉडी कार्यकर्ता तथा पंचायत के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यशाला में जिला में लिंगानुपात में और सुधार लाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर एक जागरुकता प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।