बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत
Mumbai-21/6/2016 .मुंबई के पांच सितारा होटल में बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे ज़ीशान सिद्दीकी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. सलमान खान, शाहरुख़ खान, कट्रीना कैफ, र. माधवन, सोनू सूद, ईशा गुप्ता, मनीष पॉल , एमी जक्शन जैसी कई हस्तियों इस इफ्तार पार्टी का हिस्सा बनी. साल का फीर वही समय था सबसे बड़े सितारों का मेला एक ही छत के नीचे लगा हुआ था , यानी बाबा सिद्दीकी औऱ ज़ीशान सिद्दीकी के सालाना इफ्तार मे।
इफ्तार का अयोजन पांच सितारा होटल मे किया गया था । इस समारोह मे ५० से ज्यादा व्यंजन परोसे गए , यह सारे व्यंजन बनाने के खातिर पुरे देशभर के बेस्ट शेफ को मुम्बई बुलाए गए थे ।
बाबा सिद्दीकी ने खास तौर पर समारोह के लिए हैदराबाद , लखनऊ औऱ दिल्ली से शेफ बुलाए जो की मुगलाय मे खास हलीम, बिरयानी जैसी बहुत लजीज व्यंजन समेत ५० से ज्यादा पारंपरिक मीठायी तथा स्नैक्स बनाए।