ज्ञानचंद गुप्ता को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार.

पंचकूला, 10 जून- विधायक एवं भाजपा विधायक दल के चीफ व्हीप ज्ञानचंद गुप्ता को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने पर जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। भाजपा के महामंत्री वीरेंद्र राणा, हरेंद्र मलिक गांव खटौली के अशोक शर्मा, प्रमाल सिंह राणा, नथू राणा, गौतम राणा व शहीद भगत सिंह युवा खेल क्लब के पदाधिकारी, गांव नग्गल के सुरेंद्र शर्मा, ढंडालू के सोमनाथ, श्यामटू के संदीप, रत्तेवाली के रामकुमार प्रजापत, बरवाला के बलसिंह राणा, जगदीप कश्यप, बतौड़ के जसबीर राणा, टोका के पहलसिंह, छबीलपुर के गुलाब, कामी के सुखदेव, बडोना के हरिपाल व हरिपुर के धर्मपाल ने विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को राज्यमंत्री का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया तथा ज्ञानचंद गुप्ता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद गुप्ता को वे सभी सुविधाएं मिलेगी जो एक मंत्री को मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देकर पंचकूला का मान बढ़ाया है। अब पंचकूला में विकास के लहर को गति मिलेगी और कई रूके हुए प्रोजैक्ट तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।