पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2016 करवाने हेतू मतदाता सूचियां तैयार करवाई जानी है।
पंचकूला, 9 जून- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (प.)डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा अधिसूचना जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2016 करवाने हेतू मतदाता सूचियां विधानसभा की मतदाता सूचियों, जिनका प्रकाशन 11 जनवरी 2016 को किया गया है, उन्हें आधार मानकर तैयारी की जानी है। यह मतदाता सूचियां एनआईसी के माध्यम से विधानसभा की फोटो मतदाता सूची के अनुसार तैयार करवाई जानी है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के वार्ड वाइज वोटर लिस्ट 9 जून से 24 जून 2016 तक 11 जनवरी 2016 को आधार तिथि मानकर तैयार की जाएगी। मतदाता सूचियों का विधानसभा क्षेत्र व प्रकाशन 25 जून को किया जाएगा। 4 जुलाई को सायं तीन बजे तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी। 8 जुलाई को जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) द्वारा दावे एवं आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। किसी भी तरह की अपील 14 जुलाई तक की जा सकती है। 22 जुलाई को अपील का निपटारा किया जाएगा। 29 जुलाई को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए पिंजौर खंड के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक कालका को जिला इलैक्ट्रोरल अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को उपजिला इलैक्ट्रोरल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मोरनी खंड के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक पंचकूला को जिला इलैक्ट्रोरल अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी को उपजिला इलैक्ट्रोरल अधिकारी, बरवाला खंड के लिए नगराधिश पंचकूला को जिला इलैक्ट्र्रोरल अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को उपजिला इलैक्ट्रोरल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रायपुररानी खंड के लिए जिला राजस्व अधिकारी को जिला इलैक्ट्रोरल अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी को उपजिला इलैक्ट्रोरल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में खंड कार्यालय स्तर पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की ड्यूटी अपने स्तर पर लगाएंगे और संबंधित गांवों मेंं मुनियादी करवाना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि इस कार्य को निर्धारित तिथि तक पूरा किया जा सके।