तीन दिवसीय अभियान के तहत दो दिनों में 82 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया.

पंचकूला, 30 मई- पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई गई। तीन दिवसीय अभियान के तहत दो दिनों में 82 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया।
सिविल सर्जन डा. वीके बंसल ने बताया कि पोलियो अभियान के दौरान पहले दिन निर्धारित बूथों पर तथा दूसरे दिन मलिन-बस्तियों, ईंट-भट्ठों व निर्माण स्थलों का दौर वहां रह रहे 5 वर्ष तक के बच्चों को कवर किया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान में 77 हजार 174 बच्चों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमेें ग्रामीण क्षेत्रों के 46 हजार 41 व शहरी क्षेत्र के 31 हजार 133 शामलि हैं। इस अभियान के दूसरे दिन 22 हजार 25 को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 11 हजार 934 व शहरी क्षेत्र के 10 हजार 91 बच्चे शामिल हैं। पहले दोनों दिनों में 63 हजार 48 बच्चों को, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 40 हजार 472 व शहरी क्षेत्र के 22 हजार 306 शामिल हैं, को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।

Share