सी. बी. एस. ई. की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित.
Panchkula-28/5/16आज सी. बी. एस. ई. की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया । डी.सी.एम ग्रुप ऑफ़ स्कूलज़ के मेधावी विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा 10वीं के बच्चों ने सी.जी. पी.ए. 10 ग्रेड पाकर अपना,अपने अभिभावकों और अपने स्कूल का नाम ऊँचा कर दिया । यह क्षण सभी के लिए बहुत ख़ुशी का और गर्व का था । इस शानदार परिणाम के पीछे बच्चों के कड़े परिश्रम के साथ – साथ स्कूल की अध्यापिकाओं का भी योगदान है । स्कूल के डॉयरैक्टर श्री बी.बी.गुप्ता ने कहा कि बच्चों का अच्छा परीक्षा परिणाम एक अध्यापक के लिए भी और अभिभावकों के लिए भी सबसे अच्छा उपहार होता है क्योंकि उन्होंने पूरा वर्ष बच्चे के साथ कड़ी मेहनत की होती है । साहिल और शिवम जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बच्चे हैं , उनका पढ़ाई के प्रति झुकाव देखते हुए स्कूल की तरफ से शुल्क माफ़ किया गया था और इस अवसर का लाभ उठाते हुए साहिल ने 9.8 सी.जी. पी.ए. और शिवम बंसल ने 9 सी.जी. पी.ए. प्राप्त किया। मुकुल जो कि स्केटिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया , ने भी 8 सी.जी. पी.ए. पाया। देवेश मित्तल को भी बैडमिंटन के लिए राज्य स्तर पर चुना गया जिसने 8 सी.जी. पी.ए. पाया और करीब 141 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी जिनमें से 36 बच्चों ने सी.जी.पी.ए.10 ग्रेड पाया और 9 से अधिक सी.जी.पी.ए.ग्रेड पाने वाले बच्चों की संख्या 67 है । स्कूल के डॉयरैक्टर श्री बी.बी.गुप्ता और मुख्याध्यापिका श्रीमती उषा गुप्ता , श्रीमती रेनू वर्मा ने बच्चों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी और उन्हें अच्छे , उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं ।