Prof. Kaptan Singh Solanki flagged off a 32 member Haryana Golden Jubilee Mountaineering Expedition Team today

Chandigarh-27May. Prof. Kaptan Singh Solanki flagged off a 32 member Haryana Golden Jubilee Mountaineering Expedition Team today at Raj BhavanChandigarh May 25: The Governor Haryana, Punjab and Administrator UT Chandigarh Prof. Kaptan Singh Solanki flagged off a 32 member Haryana Golden Jubilee Mountaineering Expedition Team today at Raj Bhavan, Haryana. The Expedition Team will climb to Friendship Peak, 5289 Mts in Manali Region of Himachal Pradesh from 27th May to 14th June 2016. The team includes 21 students, one from each district of the State and two each from Sainik School Kunjpura and Sainik School Rewari besides 7 trainers.

Congratulating on the Golden Jubilee of Haryana the Governor said that such dare devils have brought laurels to the state. He extend his best wishes to all the participants hoping that they will face the challenges posed by nature with immense grit and determination and come back as confident individuals who will have unearthed the better qualities that were latent in their own unexplored selves.

On the occasion Col YS Parmar, Principal, Sainik School Kunjpura apprised the Governor that the expedition was planned under the aegis of State Govt, for the benefit of the interested dare devils of the home state, under the astute guidance of Mr Joginder Singh Gulia, an ace mountaineer.

चण्डीगढ़, 27 मई। हरियाणा, पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ के प्रशासक प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी ने राजभवन से आज हरियाणा राज्य स्वर्ण जयंती पर्वतारोहण अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस पर्वतारोहण अभियान का आयोजन सैनिक स्कूल, कंुजपुरा ने किया है। इसके 32 सदस्यीय दल में राज्य के शिक्षा विभाग ने सब 21 जिलों से सरकारी स्कूल का एक-एक छात्र शामिल किया है। इसके अलावा सैनिक स्कूल कुंजपुरा व सैनिक स्कूल रेवाड़ी से दो-दो विद्यार्थी और सात प्रशिक्षक शामिल हैं। यह दल मनाली क्षेत्र में 5 हजार 289 मीटर उंची चोटी फ्रेंडशिप पीक पर चढेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वर्ण जयंती की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही साहसी युवाओं के कारण हरियाणा का नाम आज दुनियाभर में विख्यात है। उन्होंने दल के सब युवाओं को उनके अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के प्राचार्य कर्नल वाई0 एस0 परमार, सेना मैडल ने बताया कि सैनिक स्कूल हर साल अपने छात्रों का दल पर्वतारोहण के लिए भेजता है। इस बार हरियाणा की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी पर्वतारोहण का अवसर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आज से 14 जून तक चलेगा। इसमें छात्रों को पर्यावरण, विशेषकर पर्वतों की साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान का आधार शिविर 12 हजार 500 फुट की उंचाई पर व्यास नदी के उद्गम क्षेत्र व्यास कुंड के निकट स्थापित किया जाएगा। वहां सब छात्रों को दस दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद आगे दो और शिविर लगाए जाएंगे और नए स्नाउट रूट से चोटी पर अल्पाइन स्टाइल की मदद से चढेंगे। दल का नेतृत्व सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के जोगिन्दर गुलिया करेंगे और सुनील गुलेरिया व श्रवण सिंह उनकी सहायता करेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डा0 अमित कुमार अग्रवाल, सैनिक स्कूल, कुंजपुरा के रजिस्ट्रार स्कवाड्रन लीडर परबीर कुमार रे, प्रशासनिक अधिकारी जे0एस0 गुलिया, शिक्षा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार आदि उपस्थित थे।