पतंजलि योग पीठ की जिला इकाई के पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया गया।

पंचकूला, 23 मई- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योग कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने के संबंध में सोमवार को सेक्टर-3 स्थित खेल परिसर क्रिकेट ग्राउंड के प्रांगण में सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के डीपीआई और पीटीआई सहित पतंजलि योग पीठ की जिला इकाई के पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया गया।
इस तीन दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सोमवार को पतंजलि योग समिति के कर्नल (सेवानिवृत)सुरेन्द्र आनंद ने योग शिक्षक सुमन व जोगिंदर के सहयोग से मास्टर ट्रेनरों को योगासन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आयुष विभाग, भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यास का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आयुष विभाग की हिदायतों अनुसार सामान्य योग अभ्यासक्रम, शिथिलीकरण अभ्यास हेतु आसन, खड़े होकर किए जाने वाले आसन, बैठकर किए जाने वाले आसन, उदर के बल लेटकर किए जाने वाले आसन, पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन, प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को योग करने व मन को शांत रखने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महिंदर सिंह सैणी, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी डीएन राणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. प्रतिभा, योग समिति की ओर से प्रेम आहुजा सहित सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के डीपीआई और पीटीआई उपस्थित थे।

Share