आशा वर्कर यूनियन द्वारा यवनिका पार्क में हजारों की संख्या में आशा वर्कर का प्रदर्शन.

पंचकुला 13 मई ( ) आशा वर्कर यूनियन द्वारा यवनिका पार्क में हजारों की संख्या में इकठ्ठे होकर आशा वर्कर का कारवां प्रदर्शन करते हुए NRHM कार्यालय पहुँचा जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान परवेश रानी ने की l
सभा को सम्भोदित करते हुए CITU के राज्य सचिव कामरेड सतबीर ने सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भा.ज.पा .ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में जो वायदे करके सत्तासीन हुई थी आज वह हर वायदे से मुकर रही है मेहनतकस का शोषण किया जा रहा है और साहुकारो को लूट की खुल्ली छुट देने के लिये कानून बनाए जा रहे है l जो वायदे किये थे उनसे ध्यान हटाने के लिये भिन्न भिन्न प्रकार षडयंत्र किये जा रहे है l जिन मेहनत कस लोगों के मतों सत्ता मिलि है और उनकी अनदेखी की जा रही है इसको कदापी बर्दास्त नही किया जा सकता l
राज्य कमेटी की मान्गों पर उप महानिदेशक के साथ वार्ता भी हुई उप महानिदेशक ने बहुत सी माँगो को मानते हुए समाधान करने का आशवाश्न भी दिया गया l यदि समय रहते समाधान नही हुआ तो और तीव्र आंदोलन करने को आशा वर्कर यूनियन मजबूर होगी l प्रदर्शन के दौरान सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव श्रवण कुमार जांगडा, CITU के जिला प्रधान रणधीर साथी, कामरेड विरेन्द्र मलिक, कामरेड कर्मचंद, कामरेड टेकचंद व कामरेड लक्ष्मण आदि नेताओं ने संबोधित किया

Share