पिंजौर की तीन पंचायतों ने शुक्रवार को स्वयं को खुले में शौच मुक्त घोषित किया.

पंचकूला, 6 मई- जिला के अंतर्गत पडऩे वाले खण्ड पिंजौर की तीन पंचायतों ने शुक्रवार को स्वयं को खुले में शौच मुक्त घोषित किया, जिसमें ग्राम पंचायत भुवाना, खोई बघारनी तथा ग्राम पंचायत फतेहपुर दीवानवाला शामिल हैं। इस अवसर पर जिला परिषद के लेखा अधिकारी मोहन पाल की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आए हुए फार्मों में पात्र व्यक्तियों को उनकी पेमैंट भी दी गई।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन वीरवार को खण्ड पिंजौर की ही पांच ग्राम पंचायतों ने स्वयं को खुले में शौचमुक्त घोषित किया, जिनमें ग्राम पंचायत कितरपुर, चरणिया, बनोई खुदाबक्श, पपलोहा तथा कंडियाला शामिल हैं। इस अवसर पर पंचायतों के लोगों ने कहा कि इस अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनने से गांव में गंदगी कम हुई है और अब गांव स्वच्छता की ओर बढ रहे हैं।