सट्टा लगाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड.

पंचकूला पुलिस दिनांक 03.05.2016(.) श्री अनिल कुमार धवन, भा0पु0से0, उपायुक्त पुलिस, पंचकूला ने प्रैस विज्ञपति जारी करते हुये जानकारी दी है कि सी0आई0ए0-1, पचंकूला ने आई0पी0एल0 मैच पर सट्टा लगाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड करने में कामयाबी हासिल की है । योजना बहुत बडी थी । पैसे का चक्कर खुब घुमाया जाना था, परंतु पुलिस के खुफिया नेटवर्क ने इसे समय पर नाकाम कर दिया ।
उपायुक्त पुलिस, पंचकूला ने आगे जानकारी दी है कि दिनांक 01.05.2016 को गुप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0 की टीम ने मकान नं0-135, हिमशिखा पिन्जौर पर आई0पी0एल0 मैच पर सट्टा लगाने वालों पर रेड करके 4 लोगों उमा शंकर, धर्म सिंह, सुरेश कुमार सभी वासीयान ब्रहमा कालौनी नजदीक रेलवे कालौनी, भिवानी व राजकुमार वासी शास्त्री नगर, नजदीक रेलवे स्टेशन भिवानी को रंगे हाथों काबू किया गया । इनके कब्जे से कुल 14 मोबाईल फोन, 1 रिकार्डर, 2 लैपटॉप, 1 टी0वी0, 1 टाटा बॉक्स स्काई, 1 अटैची (जिसमें अलग से 14 फोन अटैच थे), तथा 17,500/-रुपये बरामद किये गये । जो आरोपियान के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं । पुलिस उपायुक्त, पंचकूला ने यह भी जानकारी दी है कि आरोपियान द्वारा करीब 67 लाख रुपये का सट्टा लगाया गया था । जो पुलिस ने सही वक्त पर शिकंजा कस कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की ।