ड्रा ना निकालने पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन.

पंचकूला 22 अप्रैल। स्कूलों में 134ए का ड्रा घोषित कराने की मांग को लेकर आम
आदमी पार्टी ने शुक्रवार को सेक्टर 5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर जमकर हंगामा और
नारेबाजी की। पार्टी की जिला प्रधान निपुण कपूर के नेतृत्व में आज सुबह
कार्यकत्र्ता शिक्षा सदन के बाहर एकत्रित हुए। पार्टी कार्यकत्र्ताओं को रोकने
के लिए भारी पुलिस बल तैनात था। निपुण कपूर ने बताया कि 134ए के तहत बच्चों को
गरीब बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलना है। परंतु ड्रा ना होने के कारण
बच्चों व अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस अधिनियम में लगभग
डेढ़ लाख बच्चों को दाखिला मिलना होता है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों के दबाव में
शिक्षा विभाग इस लिस्ट को लेट करता है।
इसके बाद आप नेताओं का शिष्टमंडल विभाग के निर्देशक से मिला। निर्देशक ने
आश्वासन दिया कि जल्द ही यह ड्रा निकाल दिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि 18
अप्रैल को घोषित होने वाले ड्रा को क्यों रोका गया, तो वह कोई जबाव नहीं दे
पाये। निपुण कपूर ने कहा जवाब हमें पता है प्राईवेट स्कूल, शिक्षा विभाग व
सरकार के बीच गठजोड़ है, जो जानबुझ कर ड्रा लेट कर रहे हंै, ताकि अभिभावक, व
बच्चे तंग होकर दाखिला व फीस भर दें।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पंचकूला विधानसभा का प्रधान भूपिंद्र सिंह,
महासचिव महेश सचदेवा, कालका विधानसभा का प्रधान बबिता तलवार, महासचिव हरीश
चंद्र, वित्तसचिव मामचंद, कपिल खनेजा युवा प्रधान, सैनिक प्रकोष्ट के प्रधान
बीएस रंगी, भूषण मित्तल, सीनियर सिटीजन विंग के प्रधान विजय पातका, ट्रेडर्स
विंग का प्रधान सुभाष अरोड़ा, उपप्रधान बलदेव सिंह भी उपस्थित थे।

Share