J-K: ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने की पीड़िता और पिता की रिहाई की मांग

श्रीनगर:Apr-15(Rakesh Thakur)
श्रीनगर के ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने हंदवाड़ा में छेड़छाड़ की पीड़िता और उसके पिता को पुलिस की सुरक्षात्मक हिरासत से रिहा करने की मांग की है. सेना के वीडियो जारी करने के बाद से ही पीड़िता को पुलिस ने हिरासत में रखा हुआ है.
पीड़िता के परिवार ने उसकी रिहाई के लिए श्रीनगर के ‘जम्मू-कश्मीर कोअलिशन ऑफ सिविल सोसाइटी (JKCCS) नाम के ह्यूमन राइट्स ग्रुप से अपील की थी.बीते मंगलवार को सेना के जवान द्वारा एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों के बढ़ते आक्रोश की वजह से सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 2 की मौत हो गई. बुधवार को सेना ने एक वीडियो चलाया जिसमें पीड़ित लड़की यह कहती हुई दिख रही थी कि उसके साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ नहीं की है बल्कि स्थानीय लड़कों ने उसका शोषण किया और उसे थप्पड़ मारा.