शहीद मेजर देसवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा
हरियाणा:Apr-15(Rakesh Thakur)
शहीद मेजर अमित देसवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गया है. आज ही हरियाणा के झज्जर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मेजर देसवाल इंफाल में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे.मणिपुर के तामेंगलोंग के जंगलों में उग्रवादियों से मुठभेड़ में मेजर देसवाल ने बुधवार को अपनी जान गंवा दी थी. उन्हें सीने और पेट में दो गोलियां लगी थीं. आज झज्जर जिले के सुरेहती गांव में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शहीद मेजर देसवाल का पार्थिव शरीर उनके पिता को सौंपा गया. अमित देसवाल के पिता भी फौजी थे. उन्होंने अपने बेटे के शहीद शरीर पर फूल चढ़ाए. मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह भी मेजर देसवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. शहीद मेजर देसवाल को इंफाल में भी पूरे सैनिक सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गई.