राज्य सरकार के दावे खोखले – नहीं मिल रही निर्माण मजदूरों को सुविधाएं ।

Panchkula- अपै्रल 2016 – राज्य सरकार के दावे खोखले – नहीं मिल रही निर्माण मजदूरों को सुविधाएं । बावजूद इसके कि निर्माण मजदूरों के बोर्ड में 1800 करोड़ से ज्यादा रू जमा हैं । ये सब राज्य की सरकार व निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड के अधिकारियों की मनमानी के चलते हो रहा है । उक्त बात यूनियन के प्रदेश महासचिव सुखबीर सिंह ने यहां जारी एक ब्यान में कही ।
उन्होने कहा कि देश में 1996 में कानून बनने के बाद भी हरियाणा में मजदूरों के लम्बे संघर्ष के बाद 2005 में निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड का गठन हुआ । बोर्ड के गठन के 10 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी 16 लाख निर्माण मजदूरों में से 15 प्रतिशत का भी पंजीकरण नहीं हो पा रहा है । जहां एक तरफ राज्य की सरकार अखबारों में विज्ञापन देकर वाह वाही लूटने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ धरातल पर हालात ठीक उसके विपरीत है । जिला स्तर पर बोर्ड के कार्य को देखने के लिए नियुक्त किये गये भी सरकार के साथ साथ अपनी मनमानी कर रहे है । पंजीकरण के नाम पर भी मजदूरों के गृहक्षेत्र में जाने के बजाये जिला मुख्यालय पर बुलाया जा रहा है जिससे ना सिर्फ मजदूरों की दिहाड़ी प्रभावित होती है बल्कि मुख्यालय आने के लिए आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है ।
बोर्ड की और से देय सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सरपंच को साथ लाने का दबाब बनाया जा रहा है अन्यथा उनके फार्म जमा नहीं किये जा रहे है । जबकि सुविधा उसी मजदूर को मिलती है जो बोर्ड में पंजीकृत है और पंजीकृत मजदूर को बोर्ड की और से पासबुक मुहैया करवाई जाती है । ऐसी स्थिती में कहा सरपंच या अन्य किसी की आश्कता बचती है । इसी प्रकार की रोजाना नई नई शर्ते लगाकर मजदूरों के बहुमत हिस्से को बोर्ड से मिलने वाली सुविधाओं से महरूम किया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि पिछले 8 से 10 महीने पहले जमा करवाये गये फार्मा पर कोई राशी मजदूरों को प्राप्त नहीं हुई है । वहीं पैंशन के फार्माे को भरे 2-2 साल बीत चुके है परन्तु अभी तक पैंशन की राशी प्राप्त नहीं हुई है । उन्होने कहा कि सरकार अखबारों के माध्यम से बड़े बड़े विज्ञापन की बजाये जमीनी स्तर पर निर्माण कल्याण कानून को लागू करवाने का प्रयास करे ।
उन्होने कहा कि यूनियन जल्द ही बोर्ड के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेगी अगर वे कोई समाधान नहीं निकालते है तो आगामी आन्दोलन की घोषणा करेगी ।