लखनऊ :वकील की गोली मारकर हत्या
यूपी :Apr-14(RAkesh Thakur)
यूपी की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के वक्त वकील अपनी कार में सवार था. बदमाशों ने उनको सीने में गोली मारी थी.मामला राजधानी के पॉश इलाके विभूतिखण्ड का है. निशातगंज निवासी अधिवक्ता संजय शर्मा बुधवार की देर शाम अपनी कार (यूपी 32जीबी 9798) से शहीद पथ के पास गए थे. इसी दौरान जब वह वहां पहुंचे तो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके सीने से पिस्टल सटाकर गोली मार दी.