रॉबर्ट वाड्रा बोले- प्रियंका की जरूरत नहीं आगे बढ़ने के लिए
Apr-14(RAkesh Thakur)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उन्हें अपने जीवन को सुधारने के लिए या आगे बढ़ने के लिए प्रियंका की जरूरत नहीं है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें पहले से ही बहुत धन-संपत्ति दी हुई है, इसलिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रियंका की मदद की जरूरत नहीं है.
वाड्रा ने दो टूक कहा कि उन्हें कितना भी परेशान किया जाए लेकिन वे भारत छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मौजूदा सरकार उनके बारे में क्या कहती है. वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी देशविरोधी होने के लिए नहीं कहता लेकिन सबका अपना सोचने का नजरिया है, हम किसी पर अपने विचार नहीं थोप सकते.डीएलएफ जमीन विवाद में फंसे वाड्रा ने कहा कि वो लोगों की बातों से परेशान होकर देश नहीं छोड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट समेत हरबिजनेस में लोग निराश हैं. जल्द ही सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा फूट सकता है.