पंचकूला के विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के साथ बैठक .

पंचकूला 14 अप्रैल 2016 को पंचकूला के विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के साथ बैठक की और बैठक के दौरान सभी पंचकूला एसोसिएशन की मांगें माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने रखी, जो इस प्रकार हैः-
1. संयुक्त कार्रवाई समिति ग्रुप हाउसिंग सोसाईटी, सैक्टर 20, पंचकूला की मांग थी की हुड्डा द्वारा अभिग्रहन की गई जमीन की गलत गणना करके उसका भार सोसाईटियों में रहने वाले लोगों पर बार-बार डाला जा रहा है। जिससे समाप्त करने का अनुरोघ किया है।

2. हाउस ओनर वेलफैयर एसोसिएशन, सैक्टर 25, पंचकूला की मांग थी की गांव जुरीवाला, पंचकूला में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र की स्थापना जो हुडडा द्वारा की गई है और अस्थायी डंपिंग ग्राउंड को स्थानांतरण किया जाए।

3. बूथ मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 10, पंचकूला की मांग थी कि सैक्टर 10 के बूथो को एक मंजिल बनाने की इजाजत दी जाए।

4. पंचकूला प्रोपर्टी डिलर एसोसिएशन की मांग थी की पंचकूला में बर्तमान कोलेक्टर रेट को कम करने और एफ० ए० आर० को बढाया जाए।

5. अॅाल हरियाणा शमशान घाट वेलफेयर एसोसिएशन की मांग थी की गांवों में बने शमशान घाटो की हालत में सुधार किया जाए।

6. कशमीरी पंडित वेलफेयर एसोसिएशन की मांग थी की भवन निर्माण के लिए पंचकूला में जमीन दी जाए।

मुख्यमंत्री जी ने पंचकूला के विधायक को उपरोक्त मांगो पर सहानभूति से विचार करने का अश्वासन