फिरोजपुर: PAK बॉर्डर के पास 4 बदमाशों ने छीनी कार

पंजाब:Apr-11(Rakesh Thakur)
पंजाब के फिरोजपुर में 4 अज्ञात लुटेरे बंदूक की नोक पर एक युवक से उसकी कार छीनकर फरार हो गए. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास यह वारदात होने के चलते आसपास का सारा इलाका सील कर दिया गया है.पुलिस के मुताबिक, चार बदमाश जेन कार में आए थे और उन्होंने एक युवक को डरा-धमकाकर उसकी कार छीन ली. पुलिस को अभी तक गाड़ी या लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है.इससे पहले भी भी पुलिस को पंजाब में एक स्विफ्ट कार में तीन आतंकियों के घुसने का इनपुट मिला था. पंजाब के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आतंकियों के पास एक कार है. उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी बुधवार रात बनिहाल सुरंग पार कर भारत में घुसे हैं. उनका टारगेट दिल्ली, गोवा और मुंबई हो सकते हैं.