सैक्टर 1 कॉलेज में पर्यावरण बचाओ संदेश के साथ मनाया व्हीकल फ्री डे.
Panchkula-7/4/2016
सैक्टर 1 कॉलेज में पर्यावरण बचाओ संदेश के साथ मनाया व्हीकल फ्री डे
बच्चों को पर्यावरण बचाओ संदेश देने के उद्देश्य से आज सैक्टर 1 कॉलेज में व्हीकल फ्री डे मनाया गया. प्राचार्या डाo अर्चना मिश्रा ने वाहनों के प्रदूषण से वातावरण को होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से ओजोन परत क्षय जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलती है. इसे सफल बनाने के लिए 140 से अधिक प्रोफेसर व नॉन-टीचिंग कर्मी पैदल, बस या फिर साईकिल से कॉलेज आए.
NSS हेडब्वाय गौरव कुमार, NCC हेड भानुप्रताप ने अन्य वॉलंटियर्स के साथ इस इवैंट को सफल बनाया. डा नीलम मंडल व डा भूपेन्द्र ने ग्रीन हाऊस प्रभाव पर पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग भी करवाए.
प्राचार्या ने कहा कि महाविद्यालय में हर महीने एक ऐसा प्रोग्राम करवाया जाएगा. पिछले महीने 12 मार्च को व्हीकल पूलिंग डे भी मनाया गया था.