एचएमटी कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला-लतिका शर्मा
कालका, पंचकूला, 6 अप्रैल- कालका की विधायक लतिका शर्मा एचएमटी कर्मचारियों के वेतन मामले को लेकर केंद्रीय भारी उद्योग विभाग के सचिव गिरिश शंकर व संयुक्त सचिव विश्वजीत सहाय से मिली। विधायक ने बताया कि एचएमटी कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिला है, जिस कारण कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठगमगा गई है। उन्होंने बताया कि भारी उद्योग के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वित्त मंत्रालय से इस संबंध जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एचएमटी का मामला वित्त मंत्रालय के ध्यान में लाया हुआ है, इसलिए जल्द समाधान की उम्मीद है। विधायक ने अधिकारियों के सामने एचएमटी पिंजौर की पूरी स्थिति से अवगत कराया।