तुर्की : बस स्टेशन के निकट विस्फोट, 6 पुलिसकर्मियों की मौत
तुर्की :Apr-1(Rakesh Thakur)
दक्षिण-पूर्वी तुर्की के दियारबाकिर प्रांत में गुरुवार को एक बस स्टेशन के निकट विस्फोट में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए. यह विस्फोट तुर्की की राजधानी के बीचों बीच करीब डेढ़ महीने में तीसरा बड़ा हमला है.
समाचार एजेंसी ‘डोगन न्यूज’ के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए कई एंबुलेंसों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. घायलों में पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने इलाके को घेर लिया और सघन जांच शुरू कर दी गई है.