आम आदमी पार्टी लड़ेगी एचएमटी की लड़ाई-कपूर,राज्यपाल से की मुलाकात, हक के लिए आवाज उठाई

आम आदमी पार्टी लड़ेगी एचएमटी की लड़ाई-कपूर
-राज्यपाल से की मुलाकात, हक के लिए आवाज उठाई

पंचकूला 1 अप्रैल। आम आदमी पार्टी की जिला इकाई जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते से मिलेगी, ताकि एचएमटी के लोगों को उनका हक दिलवाया जा सके। आज पंचकूला में जिला प्रधान निपुण कपूर ने एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि एचएमटी में कवलजीत सिंह नागी की बेटियों के साथ आज वह हरियाणा के राज्यपाल से मिली हैं और राज्यपाल को पूरी एचएमटी के हालातों से अवगत करवाया गया है। परंतु राज्यपाल ने कहा है कि इस क्षेत्र में कोई ऐसा बड़ा उद्योगपति नहीं लगता, जोकि इस एचएमटी को चला सके। निपुण कपूर ने कहा कि अब वह अनंत गीते से एचएमटी के लोगों के साथ जाकर मुलाकात करेंगी और उनसे गुहार लगाएंगी कि एचएमटी के लोगों में हुनर है और यहां की मशीनें काफी अच्छी क्वालिटी की हैं, इसलिए इन्हीं लोगों को एचएमटी को चलाने की इजाजत दी जाए। राज्यपाल को आप ने एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें वर्करों को 20 महीने से ज्ञापन ना मिलने की समस्या बताई है। साथ ही निपुण ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन स्वर्णकारों को लूटने के लिए नए-नए प्रावधान कर दिए गए हैं। जिसका वह विरोध करते हैं।
कवलजीत सिंह नागी की बेटी सुप्रीत कौर ने बताया कि उनके पिता पर ईडी केपी मिश्रा का दबाव था और उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही थी। मिश्रा एक महीने में अपने पद से सेवानिवृत होने वाले हैं, ऐसे में यदि पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार नहीं किया, तो वह बकाया ड्यूस लेकर निकल लेंगे। जिससे उनके पिता को न्याय नहीं मिल पायेगा। सुप्रीत कौर ने पिता की बताया सेलरी एवं अन्य भत्तों का भी पूरे मान सम्मान से भ्ुागतान करने की मांग की। इस अवसर पर लुभाविनी, सुरेंद्र परमार, महेश सचदेवा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Share