माल्या ने रखा कर्ज लौटाने का प्रस्ताव, बैंकों ने मांगा समय

Mar-30(Rakesh Thakur)
फर्जीवाड़े के आरोपों में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बैंकों का कर्ज लौटाने का प्रस्ताव रखा है. माल्या ने कहा कि वह बैंकों से लिया हुआ पैसा वापस करेंगे.दरअसल, माल्या पर देश के 17 बैकों से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर वापस न करने का आरोप है. मामला की सुनवाई के दौरान बुधवार को माल्या के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह सितंबर कर 4000 करोड़ रुपये वापस करने के लिए तैयार हैं.माल्या की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर बैंकों ने विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है. कोर्ट ने बैंकों को एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है.

Share