यमन: गुड फ्राइडे को भारतीय पादरी की सूली पर लटका कर हत्या
यमन:MAR-29(RAKESH THAKUR)
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने भारतीय पादरी थॉमस उजहूनालिल की गुड फ्राइडे के दिन हत्या कर दी. हालांकि पादरी के परिवार और भारत सरकार ने इस संबंध में किसी तरह की पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में यमन में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से कथित तौर पर अगवा कर लिए गए केरल के पादरी के बारे में कोई ‘प्रमाण योग्य सूचना नहीं’ है.
खबरों के मुताबिक, आतंकवादी संगठन ने पिछले हफ्ते गुड फ्राइडे पर फादर थॉमस उजहूनालिल की जान लेने की योजना बनाई थी. मदर टेरेसा की मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित एक चैरिटी होम पर इस्लामिक स्टेट के हमले के बाद फादर थॉमस उजहूनालिल लापता हो गए थे. ISIS ने फादर थॉमस को उसी तरीके से मारा है जैसे जीसस को सूली पर लटकाया गया था.