ब्रसेल्स: मेट्रो धमाके में लापता राघवेंद्र गणेशन की मौत
बेल्जियम:MAR-29(RAKESH THAKUR)
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स आतंकी हमले में लापता भारतीय नागरिक राघवेंद्र गणेशन की मौत की पुष्टि हो गई है. सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के कर्मचारी राघवेंद्र 22 मार्च को ब्रसेल्स में मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले के दौरान लापता हो गए थे. बेल्जियम के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. इसके बाद भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, राघवेंद्र भी धमाके में मारे गए लोगों में शामिल थे. इस सूचना पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में राघवेंद्र भी शामिल हैं. उनका पार्थिव शरीर ब्रसेल्स में उनके परिवार को सौंपा जा रहा है.