J-K: फिर से बीजेपी-पीडीपी सरकार बनने का रास्ता साफ

J-K:Mar-25(Rakesh Thakur)
जम्मू-कश्मीर में सरकार निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद शुक्रवार को पार्टी ने घोषणा की है कि राज्य में उप मुख्यमंत्री के तौर पर निर्मल सिंह ही गठबंधन की सरकार में उनका प्रतिनिधि‍त्व करेंगे. राज्य बीजेपी प्रभारी सतपाल शर्मा ने कहा कि पीडीपी और बीजेपी के नेता शनिवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगे और सरकार गठन को लेकर प्रस्ताव रखेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सतपाल शर्मा ने कहा, ‘पीडीपी से कुछ मुद्दों पर बात होनी बाकी है. इसलिए हम आज गवर्नर से मिलने नहीं जा रहे हैं. बातचीत होने के बाद दोनों दल के नेता गवर्नर से मिलने जाएंगे.’ जबकि महबूबा मुफ्ती शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे गवर्नर से मिलने जाएंगी. बता दें कि पीडीपी विधायक दल ने गुरुवार को ही महबूबा मुफ्ती को अपना नेता चुन लिया है, लिहाजा वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी की सरकार बहुत जल्द बनने वाली है और यह पुरानी प्रतिबद्धताओं के साथ बनेगी.