ढाका में मिला जीका वायरस का मामला

बांग्लादेश:Mar-25(Rakesh Thakur)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जीका वायरस के लिए उन रोगियों का परीक्षण शुरू करने का फैसला किया है, जिनमें डेंगू के मौसम में वायरल बुखार जैसे लक्षण देंगे. अप्रैल के आखि‍र से डेंगू का सीजन शुरू हो जाता है. बांग्लादेश ने 2014-15 में एडमिट हुए डेंगू और चिकनगुनिया के एक मरीज के खून के नमूने में जीका वायरस की पुष्टि की है. वायरस की पुष्टि इस व्यक्ति के खून के पुराने नमूने की जांच के दौरान हुई.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक जगदीश प्रसाद ने कहा कि जीका वायरस में मॉस्किटो वैक्टर की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की तरह हमने भी पुणे में राष्ट्रीय संस्थान के विषाणु विज्ञान के कुछ नमूनों का परीक्षण किया लेकिन अब तक सभी निगेटिव रहे. ढाका के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि डेंगू का मौसम शुरू होने पर भारत सहित अन्य देशों को जीका वायरस पर निगरानी रखने के लिए एक सक्रिय प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए.