दिल्ली: वकीलों के संगठन की देशद्रोह का कानून खत्म करने की मांग
नई दिल्ली:Mar-21(Rakesh Thakur)
नई दिल्ली में ‘लॉयर्स फॉर डेमोक्रेसी एंड सोशल जस्टिस’ की ओर से लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा पर एक सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. इसमें देशद्रोह कानून को समाप्त करने, विश्वविद्यालयों को स्वायतता देने, न्याय प्रदान करने और संवैधानिक विचारों का पालन करने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए.