PM मोदी : हमें बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं
Delhi:-Mar-20(Rakesh Thakur)
बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को जहां एक ओर पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के पुल बांध दिए, वहीं पीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधा. मोदी ने नेताओं में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ नकारात्मकता फैलाई जा रही है. लेकिन उन्हें दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी सकारात्मक है और आगे बढ़ते रहेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमें किसी मुद्दे पर बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है. हमारे खिलाफ 22 महीनों में भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं. जो नकारात्मकता फैला रहे हैं, फैलाएं. हम सकारात्मक हैं और आगे बढ़ते रहेंगे.’