PoK में सैनिकों की मौजूदगी पर चीन का गोल-मोल जवाब
Mar-15(Rakesh Thakur)
चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक अग्रिम चौकी पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों की मौजूदगी की खबरों का सोमवार को कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि उसे इस बात का ‘खेद है’ कि मीडिया वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ घुसपैठ की खबरों को अक्सर उछालता रहता है.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कोंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौगाम सेक्टर के सामने एक अग्रिम चौकी पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आपने जिस घटना का उल्लेख किया, मैंने उसके बारे में नहीं सुना.’