गुजरात: बेकाबू फॉर्च्यूनर ने 9 लोगों को कुचला

गुजरात:Mar-15(Rakesh Thakur)
गुजरात में भुज के गांधीधाम इलाके में बस के इंतजार में खड़े लोगों को फॉर्च्यूनर कार चालक ने बेरहमी से कुचल दिया. कार इतनी रफ्तार में थी कि वो घटना के बाद वहां रुके बिना हवा हो गई.देर रात हुई इस घटना में वहां खड़े लोगों में से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक बच्ची और एक्टिवा पर सवार दो लड़को समेत छह लोग घायल हुए हैं. घायलों को सह्याद्री जैन सेवा और रामबॉग अस्पताल में भर्ती किया गया है.