दुर्व्यवहार के लिए पूर्व सांसद महाबल मिश्रा पर केस दर्ज

दिल्ली : Mar-14(Rakesh Thakur)
कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा पर महिलाओं से दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया है. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में मोबाइल टावर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच लड़ाई में महाबल मिश्रा ने हस्तक्षेप किया था, जिसको लेकर उन पर ये आरोप लगाए गए हैं. हालांकि, सांसद ने आरोपों से इनकार किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है और मिश्रा सहित कई लोगों पर संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.’ पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार शाम को तब हुई जब मिश्रा के रिश्तेदारों और उनके पड़ोसियों के परिवार के बीच डाबरी इलाके के वैशाली में लड़ाई हो गई.
पुलिस ने कहा कि एक परिवार की छत पर मोबाइल टावर लगाने पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई और वहां काम कर रहे मजदूरों की कथित तौर पर पिटाई कर दी. मिश्रा को उनकी बेटी ने मामले में हस्तक्षेप करने के लिए बुलाया. पुलिस को भी सूचित किया गया और एक टीम वहां पहुंची.