तुर्की : सेंट्रल अंकारा में बम धमाके, 34 की मौत, 125 घायल

तुर्की : Mar-14(Rakesh Thakur)
तुर्की की राजधानी अंकारा में रविवार को हुए भीषण कार बम विस्फोट में कम से कम 34 लोगों के मरने की खबर मिली है. इस विस्फोट में 125 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.तुर्की की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकारा की एक कोर्ट ने कार बम विस्फोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के नाते ट्विटर और फेसबुक पर बैन लगा दिया है, ताकि विस्फोट की तस्वीरों को पोस्ट न किया जा सके.