जेएनयू प्रशासन के खिलाफ एबीवीपी ने खोला मोर्चा
दिल्ली : Mar-14(Rakesh Thakur)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जेएनयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अफजल गुरु पर विवादित कार्यक्रम की इजाजत देने के लिए यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन और कश्मीर की आजादी से जुड़े नारों को सही ठहराने वाले भाषण के लिए प्रोफेसर निवेदिता मेनन के खिलाफ दो अलग-अलग पुलिस शिकायतें दर्ज करवाई.
जेएनयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव और एबीवीपी के सदस्य सौरभ शर्मा ने वसंत कुंज पुलिस थाने में शिकायतें दर्ज करवाई. छात्रसंघ में सौरभ ही एबीवीपी के इकलौते प्रतिनिधि हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कुछ ऐसे बयानों का जिक्र किया है जो कथित तौर पर प्रोफेसर मेनन ने दिए थे.