लद्दाख:चीन सैनिकों ने सीमा का फिर किया उल्लंघन

लद्दाख:Mar-12(Rakesh Thakur)
लद्दाख में सीमा का एक बार फिर से उल्लंघन करते हुए चीन के सैनिक इस सप्ताह पानगोंग झील के इलाके के निकट भारतीय क्षेत्र में करीब छह किलोमीटर अंदर तक घुस आये जिसके बाद दोनों पक्षों के सुरक्षाकर्मी आमने-सामने आ गए.सुरक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह घटना आठ मार्च की है. उस दिन पीएलए के करीब 11 सैनिक पानगोंग के निकट ‘फिंगर-8’ और ‘सिरजाप-1’ में काल्पनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए. इन जवानों की अगुवाई कर्नल स्तर का एक अधिकारी कर रहा था.सूत्रों ने कहा कि चीन के सैनिक चार वाहनों से भारत की ठाकुंच सुरक्षा चौकी से दाखिल हुए और भारतीय क्षेत्र के 5.5 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गए. इन वाहनों में दो हल्के, एक मध्यम और एक भारी वाहन था.