लखनऊ:पिता का खराब बर्ताव, छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश:Mar-12(Rakesh Thakur)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले लिखे एक सुसाइड नोट में छात्र ने अपने पिता के खराब बर्ताव को इस कदम के लिए जिम्मेदार बताया. जबकि उसके साथियों ने इसकी वजह उसका परीक्षा में फेल हो जाना बताया.
मामला लखनऊ के विभूतिखंड थानाक्षेत्र का है. जहां मंडी परिषद आवासीय कालोनी में रहने वाले इंद्र प्रसाद गोरखपुर में मंडी परिषद में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं. उनका 18 वर्षीय बेटा सागर कुमार एमिटी कॉलेज में 11वीं कक्षा का छात्र था. वो काफी मिलनसार और हंसमुख नौजवान था.गुरुवार की देर शाम सागर ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवाले उसके कमरे का ये मंजर देखकर खौफजदा हो गए. उन्होंने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.