तेलंगाना: TDP को झटका, 12 विधायक TRS में शामिल

तेलंगाना:Mar-11(Rakesh Thakur)
तेलंगाना में तेलगू देशम(टीडीपी) पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के 12 विधायक राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए. इन विधायकों ने नई पार्टी बनाकर उसे टीआरएस में विलय कर दिया.तेलंगाना में टीडीपी के कुल 15 विधायक थे. तेलंगना विधानसभा के स्पीकर मधुसूदन चेरी ने नोटिफिकेशन जारी कर विधानसभा के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दी.विधानसभा स्पीकर की ओर से जारी पत्र में इराबेल्ली दयाकर राव, तलासनी श्रीनिवास यादव, मनचिरेड्डी किष्ण रेड्डी, जी सयन्ना, टी प्रकाश गौड, के पी विवेकानंद समेत सभी 12 विधायकों के नाम हैं. स्पीकर ने कहा कि एक साथ दो-तिहाई से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. नियम के मुताबिक इन्हें पार्टी छोड़ने और नई पार्टी में शामिल होने की मान्यता मिलती है.